नवहट्टा में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

सहरसा। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन कर धरना दिया। बीआरसी प्रांगण से निकलकर सैकड़ों शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय तक प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा सरकार शिक्षकों का हकमारी कर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चला रही है। मांगे पूरी नहीं होने तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव मिथिलेश सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा नियोजित शिक्षकों के प्रति शुरू से साजिशपूर्ण रही है। समान काम के समान वेतन की मांग सरकारी सेवा में आए शिक्षकों का अधिकार है। धरना को कामेश्वर सिंह आजाद, अब्दुल कयूम परवाना, दीपक कुमार सिंह, बंदे पासवान, भगवान सिंह, आनंद कुमार झा, अंजुम जमाली, रघुनाथ दास, शम्स तबरेज, कल्पना कुमारी, नीलू कुमारी, बीरबल पासवान, शिव कुमार सागर, विंदू कुमार पन्ना आदि ने संबोधित किया।

हड़ताली शिक्षकों ने दिया प्रखंड कार्यालय में धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार