लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क पर हुआ हादसा, बंडोल गांव के रहने वाले थे मृतक
गंभीर रूप से जख्मी हालत में इलाज को पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई मौत सड़क दुर्घटना में संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क पर हलसी थाना क्षेत्र के गिद्धा के समीप गुरुवार को एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर थाना क्षेत्र के बंडोल निवासी वाल्मीकि प्रसाद की मृत्यु हो गई। कई लोग जख्मी भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से जख्मी वाल्मीकि प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हुई है। इसके बाद स्वजन शव लेकर हलसी थाना पहुंचे गए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र सागर कुमार ने उन्हें जानकारी दी है कि उनके पिता वाल्मीकि प्रसाद एवं मां जितनी देवी लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर ऑटो से अपने घर बंडोल आ रहे थे। रास्ते में पश्चिमी गिद्धा के समीप चालक ने संतुलन खो दिया। इससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में वाल्मीकि प्रसाद एवं जितनी देवी सहित चार-पांच लोग जख्मी हो गए। सभी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया। सदर अस्पताल से वाल्मीकि प्रसाद को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र सागर कुमार के बयान पर ऑटो चालक एवं मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
शराब तस्कर व दो शराबी को जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस