जागरण टीम , छपरा : महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर से गांव तक हर तरफ भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे। दिन भर शिवालयों के आसपास भक्तिगीत गूंजते रहे। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। कई जगहों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार लगाया गया था। शक्तिपीठ आमी, शिल्हौरी शिवमंदिर एवं जनता बाजार के ढ़ोढनाथ मंदिर में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रिविलगंज , डोरीगंज, दिघवारा के गुप्तेश्वर नाथ मंदिर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अन्य शिवालयों में भी शिवजी के भक्तों का आना-जाना दिन भर लगा रहा।
छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी, तीन घायल, एक पीएमसीएच रेफर यह भी पढ़ें
संसू, दिघवारा : बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। आमी मंदिर स्थित बाबा अंबिकेश्वरनाथ, राईपट्टी शिव मंदिर, सियानी शिव मंदिर , बस्तीजलाल शिव मंदिर, ककढि़यां महादेव मंदिर आदि में भी भक्तों की भीड़ लगी रही।
शिल्हौरी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
संसू, मढ़ौरा : शिल्हौरी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। महाशिवरात्रि को देखते हुए यहां विशेष व्यवस्था की गई थी। मढ़ौरा सहित कई प्रखंडों के श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को जल चढ़ाया। विधि व्यवस्था को लेकर मंदिर के छह जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त थे। वहीं प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष संदीप कुमार, एसडीओ विनोद कुमार तिवारी व डीएसपी धीरेन्द्र प्रसाद साह एवं पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय सहित अन्य अधिकारियों ने मेला में शांति व्यवस्था का जायजा लिया । श्रीढोढ़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ा आस्था का जनसैलाब
संसू, लहलादपुर: जनता बाजार स्थित ऐतिहासिक श्रीढोढ़नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ के पिछले सारे रिकार्ड टूट गए। एक अनुमान के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने जलाभिषेक किया। गुरुवार रात्रि से ही शिवभक्त पहुंच गए थे। रात भर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। देर रात जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। जो शुक्रवार की देर शाम तक चलता रहा।
ओम नम: शिवाय का जाप करते भक्तों ने किया जलाभिषेक
संसू, दरियापुर : रसूलपुर एवं फुरसतपुर गांव में महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय ने किया। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक चंद्रिका राय रसूलपुर शिवालय में पूजा-अर्चना की। लोहछा स्थित भगवान आशुतोष महादेव ,फुरसतपुर स्थित उमा नाथ शिवमंदिर, रघुनीटोला विशवंभरपुर जलेश्वर नाथ मंदिर, खानपुर खजौत शिवमंदिर, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाबा तारकेशवर नाथ मंदिर के अलावा शीतलपुर, रसुलपुर, पिरारी, बजहिया, नाथा छपरा, मस्तिचक, बिसाही, जितवारपुर शिवमंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़
संसू, मशरक : थाना शिव मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रमा सिंह, पूजारी टुन्ना तिवारी आदि व्यवस्था में लगे रहे। सोनौली, नवादा, डुमरसन गांव में शोभायात्रा निकाली गई। ऐतिहासिक दुमदुमा शिव मंदिर, गंडक कनक मंदिर, सौनौली, नवादा, बड़वाघाट, डुमरसन, कर्णकुदरिया, पकड़ी शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
इनसेट करें :
शिव-पार्वती की आराधना से मिलता मनोवांछित फल
संसू, गड़खा : मीर्जापुर, बसंत, चितामनगंज, रामपुर, गलिमापुर, महम्मदपुर, गड़खा, पहाड़पुर, जानकीनगर, मीनापुर, मोतीराजपुर, केवानी, सहित विभिन्न गांवों के शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया
हर -हर महादेव के जयकारे से गूंजा शिवालय
संसू दाउदपुर : लेजुआर गांव के बटुकेश्वर नाथ मंदिर के लिए निकली शिव बारात साधपुर ,बनवार ,सोनिया दाउदपुर ,सिसवा, जगतिया बलेसरा , बनियापुर ग्राम भ्रमण करते बटुकेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। बरवा स्थित सुखरी नाथ मंदिर , हर्षपुरा के मतिकेशवर नाथ , दाउदपुर बाजार के शिव शक्ति मिलेश्वर नाथ, जैतपुर, बरेजा शिव पार्वती, इनातायतपुर, नसिरा, बलेसरा, बनवार, पिलुई , बंगरा आदि शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता रहा। हर हर महादेव का लगा जयकारा
संसू नयागांव : गोपालपुर महदलीचक शिव मंदिर, नयागांव बाजार शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, बरियारचक के बरियारेश्वर महादेव शिव मंदिर, राजापुर लहलादचक शिवमंदिर तथा बहेरवा गाछी शिवमंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए भक्त पहुंच गए थे।
संसू, परसा: माड़र, मिर्जापुर, कोहरा मठिया, अन्याय, परसौना, लालापुर, अंजनी, मस्तीचक, बहरमाड़र, भगवानपुर, पचरुखी , बलिगांव, बलहा, बनौता , भेल्दी , आदि गांवों में शिवालय की भव्य सजावट की गई।
मांझी : स्थानीय मधेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। सोना सती मंदिर में अष्टयाम प्रारंभ हुआ। उधर कटोखर मदनसाठ डुमरी सरयूपार साधपुर डुमरी आदि गांवों के शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को प्रांरभ अष्टयाम संपन्न हुआ। ततपश्चात शिव विवाह तथा भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कटोखर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस