बाबा श्री ढ़ोढ़नाथ मंदिर मे महादेव का जलाभिषेक करने के लिये उमड़ा भक्तो का जनसैलाब। 

21 Feb, 2020 11:15 PM | Saroj Kumar 5257

लहलादपुर: आज महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर बिहार राज्य के छपरा जिले के जनता बाजार थाना के अन्तर्गत आने वाले पौराणिक व एतेहसिक बाबा श्री ढ़ोढ़नाथ मंदिर मे देवो के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिये भक्तो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। 



सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार आज शिवरात्रि के दिन डेढ़ लाख से ज्यादा भक्तो ने शिवजी का जलाभिषेक किया है, जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड बन गया है।



लोगो मे बाबा श्री ढ़ोढ़नाथ की बहुत आस्था है, लोग बहुत दूर दूर से आते है। शिवरात्रि से एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही लोग मंदिर पहुुंच गये थे - रात भर भगवान शिव का भजन कीर्तन चलता रहा। आधी रात के बाद से ही लोगो ने बाबा श्री ढ़ोढ़नाथ को जल चढाना शुरु कर दिया था, जो आज देर शाम तक चलता रहा। मंदिर के परिसर मे ही कई जगह भंडारे का भी प्रबंध था, भक्तो ने भगवान के भंडारे का भी आनन्द लिया।



जनता बजार थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मंदीर और मेले की सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की थी ताकी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

अन्य समाचार