पटना की महारैली होगी ऐतिहासिक, कार्यकर्ता झोंके ताकत : जितेंद्र

महारैली की तैयारी को लेकर भाकपा जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, जनसंपर्क को टीम गठित

राजधानी पटना के गांधी मैदान में 27 को एनपीआर, एनआरसी तथा सीएए विरोध में होगी रैली
संस., लखीसराय : राजधानी पटना के गांधी मैदान में 27 फरवरी को एनपीआर, एनआरसी तथा सीएए विरोधी संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित महारैली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उमेश दास ने की। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री जितेंद्र कुमार ने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से ताकत झोंकने की अपील की। इसके लिए प्रखंडवार जनसंपर्क के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को रामगढ़ चौक और चानन, 23 फरवरी को बड़हिया और लखीसराय (मुफ्सिल), 24 फरवरी को सूर्यगढ़ा तथा 25 फरवरी को पिपरिया एवं जिला मुख्यालय में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखीसराय जिले से 10 हजार लोगों को पटना की रैली में भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है। महारैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का जत्था 26 फरवरी की शाम झाझा-पटना ईएमयू ट्रेन से रवाना होगी। रैली को डॉ. कन्हैया कुमार, डॉ. शकील अहमद खान, महात्मा गांधी के पर-पौत्र तुषार गांधी, सीने तरीका स्वरा भाष्कर, योगेंद्र यादव, जिग्नेश मेवानी, कन्नन गोपीनाथन, सदफ जफर, राधिका बेमुला (रोहित बेमुला की मां), फातिमा नफीस, अलका लामा, मेघा पाटेकर, सवाती बेदान, चंदा यादव (जामिया मिलिया, छात्र संघ), आइशी घोष (जेएनयू छात्र संघ), सीने अभिनेता सुशांत सिंह, निर्माता-निदेशक अनुराग कश्यप, अलीगढ़, पटना आदि विश्वविद्यालयों के छात्र संघ अध्यक्ष सहित कलाकार, गायक, साहित्यकार, महिला-मजदूर संगठन के नेता, बिहार के विपक्षी दल के राज्य स्तरीय नेता गन संबोधित करेंगे। बैठक में हर्षित यादव, रविविलोचन वर्मा, रोशन कुमार सिन्हा, कमलेश्वरी महतो, अरुण कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, चंद्रिका प्रसाद निराला आदि उपस्थित थे।
शराब तस्कर व दो शराबी को जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार