बक्सर : सदर अस्पताल में गुरुवार को भले ही बिहार के पहले कैंसर डिटेक्शन सेंटर का शुभारंभ कर दिया गया लेकिन, यहां नियमित रूप से ओपीडी का संचालन अभी शुरू नहीं हो सका है। सूत्रों का कहना है कि सेंटर के शुभारंभ के बाद पहले दिन शुक्रवार को कई लोग वहां अपनी जांच कराने के लिए पहुंचे। परन्तु, उनकी जांच नहीं हो सकी। उद्घाटन के दिन कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन अब अगले महीने से इसके संचालन की बात कही जा रही है।
असल में, यहां ओपीडी का नियमित संचालन 1 मार्च से प्रारंभ होगा। इस बाबत स्वास्थ्य महकमे के एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।। उन्होंने बताया कि डिटेक्शन सेंटर में जिस चिकित्सक डॉ.धनंजय कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है, फिलहाल उन्हें प्रशिक्षण में भेज दिया गया है। इसके अलावा वह बनारस में नियुक्त हैं। ऐसे में उनके यहां स्थानांतरण की कवायद भी की जानी है। इसी वजह से 1 मार्च से नियमित ओपीडी के संचालन का निर्णय लिया गया है। ताकि, ओपीडी का संचालन शुरू होने के बाद फिर उसमें व्यवधान न पड़े।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस