दिनदहाड़े लूट मामले में अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बसांव मठ के पास विगत 14 फरवरी को एक माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले में पुलिस अपराधियों के बेहद करीब पहुंच चुकी है बताया जा रहा है कि पुलिस शीघ्र ही में अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। लूट की इस घटना के बाद एसपी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करने के निर्देश मातहतों को दिए थे, जिसके बाद पुलिस लगातार चिन्हित किए गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस बाबत एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों के बेहद करीब पहुंच चुकी है तथा एक-दो दिन के अंदर ही मामले का उछ्वेदन कर दिया जाएगा। दरसअल, नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के बसांव मठ के पास पिछले 14 फरवरी को दिन में करीब ढाई बजे ही बाइक सवार अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखा कर कर एक माइक्रो फायनान्स कंपनी (रेडियंट) के कर्मी से ढाई लाख रुपयों की लूट कर ली थी। नगर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई लूट के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे। लूट के शिकार व्यक्ति राकेश कुमार ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि, वह नगर भवन के पास अपने माइक्रो फाइनांस कंपनी के कार्यालय से 2 लाख 59 ह•ार 824 रुपये लेकर और भी कलेक्शन के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में और भी कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा ओर सवार होकर ना रहे थे तभी बसांव मठ के पास हथियार के बल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया और निकले।
पहले दिन बैरंग लौटे कैंसर की जांच कराने आए लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार