सहरसा। समान काम का समान वेतन एवं अन्य मांगों के समर्थन में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले में शिक्षकों का हड़ताल जारी है। इसकी समीक्षा हेतु शुक्रवार को संघ भवन में शिक्षक नेताओं की बैठक हुई। जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक नूनूमणि सिंह ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षकों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीका से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं पूर्णत: तालाबंदी की जा रही है, लेकिन बिहार सरकार द्वारा बेवजह शिक्षकों के विरूद्ध दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसके विरोध में 22 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि 22 फरवरी को ही जिला परिषद से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन होगा। शिक्षकों की विभिन्न मांगों की पूर्ति तक आंदोलन जारी रहेगा। अध्यक्ष गीता वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में समन्वय समिति सहरसा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, शैलेश झा, रोशन सिंह धोनी, अजीत कुमार, सुभाष कुमार, रविश कुमार, प्रमोद झा, सचिव मंडल सदस्य प्रसून रंजन सिंह, मो. इमरान, रंजन कुमार सिंह, प्रदीप झा, अमीन अकबर, अविनाश भगत, सुखदेव मंडल, बुद्धदेव पासवान, कैलाश मंडल, अजय प्रेम आदि मौजूद रहे।
प्रधानाध्यापक ने हड़ताली शिक्षकों पर लगाया धमकी देने का आरोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस