संसू, इसुआपुर: थाना क्षेत्र के इसुआपुर-मशरक मुख्यमार्ग पर अचितपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बाइक टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार पानापुर प्रखंड की रसौली पंचायत के पूर्व मुखिया 65 वर्षीय कैलाश प्रसाद गुप्ता की मौत हो गई। बाइक पर बैठा उनके भतीजे दिनेश कुमार गुप्ता घायल हो गए। उनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया जा रहा है।
बताया गया कि पूर्व मुखिया अपने भतीजा के साथ शुक्रवार की सुबह बहन के ससुराल पुरसौली गए थे। वहीं से चाचा-भतीजा लौट रहे थे। बाइक के आगे ट्रक चल रहा था। अचितपुर में चालक ने अचानक ब्रेक लगाई। इस कारण कैलाश गुप्ता का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार में चल रही उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई। हेलमेट पहने रहने के बावजूद उनके सिर में गंभीर चोट आई । ग्रामीणों ने उन्हें व उनके भतीजे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जांचोपरांत कैलाश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया। दिनेश का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची इसुआपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने गहरी संवेदना जताई है। इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा, मुखिया राजकिशोर सिंह, धनंजय पांडेय, मनोज राय, सुनील चौरसिया, अरविद चौरसिया, प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय , ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र राम, संजय सिंह, विजय कुमार मांझी, मनोज कुमार राय, अशोक यादव , मुकेश चौरसिया, रामबाबू राय आदि ने शोक व्यक्त किया है। सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध ने दम तोड़ा
जेपीयू के 12 कॉलेजों की एसएसआर रिपोर्ट नैक ने लौटाई यह भी पढ़ें
संसू, परसा : सड़क दुर्घटना में घायल मस्तीचक निवासी 70 वर्षीय कन्हाई साह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था। मिठाई दुकानदार कन्हाई साह मंगलवार की शाम परसा बाजार से घर लौट रहे थे । मस्तीचक मोड़ के समीप एक टेंपो ने टक्कर मार दी। वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया । इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर से पुत्र जयप्रकाश साह, संजय कुमार सहित परिवार के लोग गमजदा थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस