पुलिस सप्ताह को ले आयोजित होंगे पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल मैच

अरवल। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर 23 फरवरी को जिला के सभी पंचायत में वॉलीबॉल मैच कराया जाएगा ।इस बात की जानकारी एसपी राजीव रंजन ने दी। उन्होंने बताया की जिला में 21 फरवरी से पुलिस सप्ताह शुरू हो रहा है ।सप्ताह के दौरान 23 फरवरी को पंचायतों के मैच के लिए सभी थाना को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के पंचायत मुखिया से संपर्क कर वॉलीबॉल खेल के लिए टीम की सूची मंगा । सभी थाना को मैच के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी थाना को बॉल और नेट उपलब्ध कराया जाएगा उसी दिन पंचायत मैच के बाद अंचल बार वॉलीबॉल मैच कराया जाएगा। अंचल बार मैच में अरवल अंचल, कुर्था अंचल ,पुलिस लाइन एवं अरवल थाना द्वारा चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को स्वच्छता अभियान के तहत सभी थाना को अपने अपने थाना में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जो भी पौधा लगाए गए हैं उसकी देखरेख किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक नहीं रहने के कारण रक्त दान के लिए ग्रुपवाइज 10-10 युवाओं की टीम गठित की जाएगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर ग्रुपवाइज गठित टीम के सदस्यों द्वारा दान के लिए चुना जा सके। स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य के लिए एक सो मास्क तथा एक सौ ग्लब्स मंगाने के लिए निर्देश दिया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार