पंचायत उपचुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, इवीएम से पड़ेंगे वोट

गोपालगंज : मुखिया व सरपंच के एक-एक पद सहित कुल 79 पदों के लिए आगामी 18 मार्च को होने वाले पंचायत उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को वरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान इवीएम से होने वाला पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर निर्देश जारी किए गए। उधर पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन एक भी पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 79 पद रिक्त हैं। इन पदों में बरौली प्रखंड के बतरदेह पंचायत के मुखिया के पद के अलावा भोरे प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में सरपंच का एक पद रिक्त है। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के लिए भी विभिन्न प्रखंडों में कुल पांच पद रिक्त हैं। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 28 तथा पंच के 44 पद के लिए भी चुनाव कराया जाएगा। इन पदों पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव के लिए 27 फरवरी तक संबंधित प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी संबंधित प्रखंड के बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। 18 मार्च को मतदान कराए जाने के बाद पंच व वार्ड सदस्य पदों की गणना उसी दिन कराई जाएगी। जबकि मुखिया, सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 20 मार्च को सुबह आठ बजे से मतों की गणना का कार्य होगा।
भगवान शिवशंकर की झांकी के साथ निकाली गई शोभा यात्रा यह भी पढ़ें
इनसेट
किस प्रखंड में किसने पदों के लिए होगा चुनाव
प्रखंड मुखिया सरपंच वार्ड पंच
विजयीपुर 00 00 01 01
भोरे 00 01 02 03
पंचदेवरी 00 00 02 02
फुलवरिया 00 00 00 01
कटेया 00 00 02 01
उचकागांव 00 00 03 10
हथुआ 00 00 01 02
थावे 00 00 01 00
कुचायकोट 00 00 03 05
गोपालगंज 00 00 02 06
मांझा 00 00 04 04
बरौली 01 00 02 05
सिधवलिया 00 00 03 02
बैकुंठपुर 00 00 02 02
कुल 01 01 28 44
नोट :- अलावा इसके भोरे, थावे व मांझा प्रखंड के पंचायत समिति के एक-एक तथा बैकुंठपुर प्रखंड में पंचायत समिति के दो पदों के लिए चुनाव होगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार