बक्सर : शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले गुरुवार को लगातार चौथे दिन शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना का कार्यक्रम जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदपाल सिंह एवं संचालन सुदर्शन मिश्र ने किया। इस दौरान शिक्षकों ने पुराने शिक्षकों की भांति सेवशर्त एवं वेतनमान की मांग दोहराई।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हड़ताल अवधि में शासन-प्रशासन द्वारा नित्य प्रति शिक्षकों के विरुद्ध निकाले जा रहे धमकी भरे पत्रों पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया तथा शांतिपूर्ण आंदोलन को उग्र आंदोलन में बदलने की चेतावनी दी। इस क्रम में उन जन प्रतिनिधियों का भी आभार प्रकट किया गया, जो इस आंदोलन में शिक्षकों के साथ खड़े हैं। शिक्षकों ने बताया कि इस दिन जासो ग्राम पंचायत की मुखिया मुन्नी बेगम द्वारा शिक्षकों के हड़ताल को लिखित रूप से समर्थन दिया गया। उनके द्वारा सरकार से शीघ्र इनकी मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया। मौके पर रविशंकर राय, लालनारायण राय, धनंजय मिश्र, शिवजी दूबे, रमाशंकर सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, ललन सिंह, सुनीता कुमारी, उमा कुमारी, सत्येन्द्र ओझा, नरोत्तम द्विवेदी, पंकज भारद्वाज, सुरेन्द्र सिंह, अनंत कुमार, जितेन्द्र चौहान, अजय कुमार सिंह, गोपालजी राय, कृष्ण बिहारी राय, संजय सिंह, लक्खी प्रसाद वर्मा, आलोक कुमार सिन्हा, जय प्रकाश कुमार, संजय राय, रेखा कुमारी, किरण कुमारी, प्रियंका पांडेय, आशुतोष उपाध्याय, प्रतिमा कुमारी, प्रीति कुमारी, सीमा कुमारी समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस