बक्सर : बेटी की शादी के लिए एक-एक पैसा जोड़कर बनाए गए 40 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा दिए। घटना का शिकार वृद्ध एसबीआई की मुख्य शाखा से पैसे निकालकर आ रहा था। फल की खरीदारी करने के दौरान उचक्कों ने बैग में ब्लेड मारकर सारे पैसे उड़ा दिए। इस संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी के भीतिहरा गांव निवासी चंद्रमा सिंह एसबीआई की मुख्य शाखा में मौजूद अपने खाता से बेटी की शादी के लिए पैसा निकालने गए थे। पैसों की निकासी के बाद चंद्रमा सिंह मुनीम चौक पर रूककर फल की खरीदारी करने लगे। जब पैसों के भुगतान के लिए बैग खोला तो अंदर पैसे नहीं देख उनके होश उड़ गए। बैग की बगल में किसी ने ब्लेड मारकर अंदर रखे सारे पैसे निकाल लिए थे। घटना से बदहवास चंद्रमा सिंह का कहना था कि बड़ी मुश्किल से एक-एक पेसे जोड़कर उन्होंने बेटी की शादी के लिए संजो कर रखा था। जिसपर उचक्कों ने एक ही झटके में पानी फेर दिया। मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की जानकारी मिलने की बात बताते हुए कहा कि सूचना मिलते ही तुरत मौके पर पुलिस को भेजा गया था। पर, इस मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है जिससे केस दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।
सरकार के धमकी भरे पत्रों से शिक्षकों में आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस