बक्सर : आए दिन हो रहे साइबर अपराध के प्रति लोगों को हर प्रकार से जागरूक करने का प्रयास सरकार के अलावा पुलिस और प्रेस के मध्यम से किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर आए दिन अपनी गाढ़ी कमाई को गंवा बैठते हैं। ताजा मामला में शहर के दो व्यक्तियों के खाता से साइबर अपराधियों ने खाता धारकों को झांसा देकर करीब 63 हजार रुपये उड़ा लिए। दोनों मामलों में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पहली घटना बंगाली टोला निवासी राकेश कुमार वर्मा के साथ हुई है। जिसमें खुद को एक्सिस बैंक की अधिकारी बताते हुए महिला ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी नम्बर पूछ लिया। जिसके बताते ही कुछ ही सेकेंड में राकेश कुमार के खाता से 23600 रुपये निकल गए। मामले में शाखा प्रबंधक से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं मिलने के बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरी घटना नया बाजार के वार्ड संख्या 6 निवासी मो. मोहसिन खां के साथ हुई है। उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल करते हुए दस रुपया भेजने के लिए कहा। मोबाइल द्वारा राशि का भुगतान करते ही उनके खाता से 40 हजार रुपये कट कर किसी गोविदा दास के खाते में ट्रांसफर हो गया। पुलिस दोनों मामलों को दर्ज कर घटना के अनुसंधान में लगी है।
सिमरी के किसानों को दी गई मृदा स्वास्थ्य की जानकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस