मैट्रिक की परीक्षा में चार निष्कासित, 1110 अनुपस्थित

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में बुधवार को 60 हजार 842 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं ग्यारह सौ दस परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस दौरान कदाचार के आरोप में चार छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जिले के 43 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर के दौरान पहली पाली में 30 हजार 187 छात्र-छात्राओं में से 606 अनुपस्थित रहे। इस दौरान 29 हजार 681 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में 31 हजार 765 में से 504 अनुपस्थित रहे। इस दौरान 31 हजार 261 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं दूसरी पाली में चार छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। इसमें महाराजगंज के गोरख सिंह महाविद्यालय से तीन व सीवान के डीएवी हाईस्कूल से एक परीक्षार्थी शामिल रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी वीक्षकों और केंद्राधीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है। परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने को कहा गया है। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले के 43 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इसमें 36 केंद्र सीवान में है जबकि 7 महाराजगंज में बनाए गए हैं।
#img#

अन्य समाचार