सिसवा बुजुर्ग स्थित संत जोसेफ स्कूल में छात्र को पढ़ाई से रोके जाने को लेकर लोग सड़क पर उतर गए। नाराज लोग स्कूल प्रबंधन पर छात्र को एक माह के लिए स्कूल से सस्पेंड किये जाने का आरोप लगा रहे थे। एक दिन पूर्व स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र की पिटाई को लेकर विवाद हुआ था। सीओ अरविंद कुमार ने लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों का आरोप था कि मंगलवार को शिक्षक द्वारा पीटे जाने के बाद प्रबंधन द्वारा छात्र के इलाज की बात कहकर मामले को शांत कराया था। लेकिन, बुधवार को जब छात्र पढ़ने आया तो उसके इलाज की बजाय उसे विद्यालय से निलंबित कर दिया गया। छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद लोगों ने स्कूल में हंगामा के साथ बभनौली-सिसवा मार्ग को जाम कर दिया। विद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। विद्यालय प्रबंधन ने सरपंच की उपस्थिति में छात्र के इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र को पीटे जाने को लेकर परिजन नाराज थे व हंगामा कर रहे थे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र के इलाज की बात कही गई है।
#img#