अरवल। नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए। नगर परिषद के सभी भीड़ भाड़ वाले चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जितने भी कुएं हैं उसका जीर्णोद्धार कराने पर चर्चा हुई और परिषद क्षेत्र के 22 पुराने कुएं के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए स्थान का चयन करने के लिए वार्ड पार्षदों को कहा गया।सभी वार्डो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना है।सभी वार्ड पार्षद को अपने अपने क्षेत्रों में जगह का चयन कर सूची भेजने के लिए कहा गया। नगर परिषद क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य हो रहा है उसमें तेजी लाने को कहा गया।बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी बृज किशोर पांडेय, नगर परिषद के नगर प्रबंधक पंकज कुमार, उप मुख्य पार्षद ज्योति रंजन कुमार के साथ ही कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस