गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में खड़ी एक जीप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जीप धूं-धूंकर जलने लगी। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने जीप में लगी आग पर काबू पाकर अन्य वाहनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। हालांकि जीप पूरी तरह से जल गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट के परिसर में खड़ी एक पुरानी जीप में अचानक आग लग गई । जब तक अस्पताल परिसर में मौजूद लोग लोग कुछ समझ पाते तब तक जीप धूं-धूंकर कर जलने लगी। जिससे असपताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच जीप को जलते देख स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना कुचायकोट थाने को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना मिलने पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक जीप पूरी तरह से जल चुकी थी। हालांकि फायर ब्रिगेड के आग बुझाने से अस्पताल परिसर में खड़ी दूसरे वाहन आग की चपेट में आने से बच गए। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट के स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि पुरानी जीप आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।
कचरा उठाने निकले सफाई कर्मियों पर हमला, माले नेता सहित चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस