जहानाबाद : जहानाबाद-अरवल नेशनल हाईवे स्थित नगर थाना क्षेत्र के भागीरथ बिगहा के समीप बुधवार की देररात एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शकूराबाद थाना क्षेत्र के कनसुवा गांव निवासी अनिल कुमार और 11 वर्षीय शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है। वहीं ऑटो पर सवार दो बच्चियों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन वर्षीय बच्ची को छोड़ कर छह अन्य लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की कोशिश कर रही है।
बदहाली की समस्या को ले जनता के पास जाएगी आम आदमी पार्टी यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार शकुराबाद थाना क्षेत्र के कनसुवा गांव निवासी अनिल कुमार ने नया ऑटो लिया था। उसकी पूजा कराने के बाद सभी लोग गांव लौट रहे थे। अभी वे भागीरथ विगहा के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। इससे ऑटो पलट गया और चालक अनिल कुमार तथा 11 वर्षीय शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक बच्ची को छोड़कर छह लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओ निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, विधायक सुदय यादव के साथ सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और पीएमसीएच भेजने का प्रबंध किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस