शहरी क्षेत्र में बोरिग व जलमीनार को ले अलग प्रावधान

खगड़िया। शहरी क्षेत्र अंतर्गत नल जल योजना में बोरिग व पाइप लाइन बिछाने और जलमीनार निर्माण के लिए अलग-अलग राशि व्यय की जाती है। शहरी क्षेत्र में बोरिग व पंपसेट के साथ पाइप बिछाने के मद में प्रत्येक वार्ड में 24 लाख रुपये व्यय होना है। इसमें संवेदक को आरओ फिल्टर भी लगाना है। जबकि जलमीनार निर्माण मद में पांच लाख 76 हजार की राशि अलग से व्यय की जाती है। मतलब योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में 29 लाख 76 हजार के करीब खर्च किया जाना है। हालांकि नगर पंचायत गोगरी जमालपुर योजना राशि व्यय में काफी पीछे है। यहां योजना मद में पांच करोड़ 33 लाख 73 हजार राशि उपलब्ध है। अब तक मात्र 26 लाख 54 हजार ही खर्च किया जा सका है। मतलब एक वार्ड स्तर का भी खर्च नहीं हुआ है। कार्यपालक अधिकारी आदित्य कुमार के अनुसार नगर पंचायत के आठ वार्डो में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एमबी नहीं हो पाने के कारण संवेदकों को भुगतान नहीं किया गया है। जो प्रक्रिया में है।

शिविर में पड़े 162 आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार