बिहार के गया में नक्सलियों ने बम से स्कूल उड़ाया।

20 Feb, 2020 09:46 AM | Saroj Kumar 456

गया के बांकेबाजार थाना के सोनदाहा में मंगलवार की रात नक्सलियों ने आइईडी और सिलेंडर बम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनदाहा के दो मंजिला भवन को ध्वस्त कर दिया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा गांव थर्रा उठा. आठ कमरों में से चार कमरे ध्वस्त हो गए और चार क्षतिग्रस्त. नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें स्कूलों और अस्पतालों में पुलिस और सुरक्षाबलों के कैंप बनाने को लेकर ऐतराज जताते हुए सरकार से जवाब मांगा गया है.


रात में पहुंचे 150 हथियारबंद नक्सली


ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब डेढ़ सौ हथियारबंद माओवादियों का दस्ता विद्यालय पहुंचा और माओवाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विस्फोट करने के लिए आइईडी व सिलिंडर बम प्लांट किया.


कुछ देर बाद विद्यालय भवन में जबरदस्त विस्फोट हो गया और देखते ही देखते विद्यालय की दीवारें ढह गई. चार कमरों की ईटें, फर्श व छत समेत सबकुछ ढेर में तब्दील हो गया, जबकि अन्य चार कमरों में दरारें आ गई हैं. विस्फोट में करीब 10 से 12 लाख रुपये की सरकारी संपति को नुकसान पहुंचा है. बुधवार को घटनास्थल का सिटी एसपी राकेश कुमार, एएसपी अभियान ओम प्रकाश, शेरघाटी डीएसपी रविश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे.


नक्सलियों ने विस्फोट करके स्कूल को उड़ाया है. नक्सलियों की तलाश में छानबीन कराई जा रही है.

अन्य समाचार