पूर्णिया। जिले में झपट्टामार गिरोह सक्रिय होकर मोबाइल और पैसा छिनतई की घटना को लगातार अंजाम दे रहा है। खास तौर पर शाम के समय लूटपाट की घटना अधिक हो रही है।
एक सप्ताह में दर्जनों मोबाइल एवं पर्स की लूट हो चुकी है, लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है।
पुलिस को चुनौती देते हुए गिरोह के सदस्य हर रोज छिनतई कर रहा है। शहरी क्षेत्र में केहाट थाना के रंगभूमी मैदान का इलाका झपट्टामारों के लिए सेफ जोन बन गया है। गिरिजा चौक से लेकर पूर्णिया कॉलेज रोड तक अपराधी आमलोगों को निशाना बना रहा है। हाल ही में केहाट थाने की पुलिस ने एक छीने गए मोबाइल के साथ एक झपट्टामार को गिरफ्तार किया था। बावजूद शनिवार को भी जनता चौक से पढ़ाई कर लौट रहे एक छात्र से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टामार कर मोबाइल छीन लिया था।
सीएसपी संचालक पर महिला के खाते से 21,249 रुपये उड़ाने का आरोप यह भी पढ़ें
प्लसर और अपाचे अपराधियों की पहली पसंद, करते हैं ट्रिपलिंग
झपट्टामार गिरोह के सदस्यों की पहली पसंद प्लसर और अपाचे बाइक है। इसपर ट्रिपलिंग कर घटना को अंजाम देने निकलता है। हाइस्पीड बाइक रहने के चलते अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहता है।
मोबाइल छीनतई की घटनाओं पर एक नजर
- सात जनवरी, मधुबनी टीओपी स्थित मधुबनी बाजार पर महिला से झपट्टामार कर मोबाइल छीना
- 19 जनवरी, केहाट थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास से छात्र से झपट्टामार कर मोबाइल की छीनतई
- 29 जनवरी, केहाट थाना क्षेत्र के डीआइजी चौक के पास से छात्र से झपट्टामार छीना मोबाइल
- 27 जनवरी, मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक पर छात्र का झपट्टामार मोबाइल छीना
- 22 जनवरी, केहाट थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के पास से अस्पताल कर्मी से मोबाइल छिनतई हुई
- तीन फरवरी को केहाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के पास से छात्र रौशन का झपट्टामार कर मोबाइल छीना
- चार फरवरी को सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार शिव मंदिर रोड से महिला से मोबाइल छीना
- पांच फरवरी मरंगा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के पास से बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मोबाइल छीना
- सात फरवरी केहाट थाना क्षेत्र के डीआइजी चौक के पास साइकिल सवार युवक से झपट्टामार कर मोबाइल छीना
- नौ फरवरी केहाट थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के पास मेडिकल कर्मी से मोबाइल की छीनतई
- 11 फरवरी, केहाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज रोड से गुजर रहे छात्र का झपट्टामार कर मोबाइल छीना
- 14 फरवरी, सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में महिला से झपट्टामार कर मोबाइल छीन अपराधी फरार हो गया
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस