फोटो- 19 केएसएन 50
संवाद सूत्र, पौआखाली(किशनगंज) : पौआखाली के फुलबाड़ी स्थित शिव मंदिर में दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन समारोह का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर फुलबाड़ी, केलाबाड़ी होते हुए पवना स्थित बूढ़ी कनकई नदी तट तक पहुंची। जहां श्रद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नदी से कलश में जल भर कर पुन: उसी मार्ग से समारोह स्थल तक पहुंचे।
कलश यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सुशोभित महिलाएं समेत बड़ी संख्या में बालिका व श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में भजन के धुन व जयकारे से सभी श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमते नजर आए। पूजा स्थल पर यज्ञ मंडप आकर्षण का मुख्य केंद्र है। यज्ञ मंडप व पंडाल को भी सुंदर ढंग से सजाया गया है। इस आयोजन से गांववासी काफी उत्साहित हैं और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम के आयोजन में शामिल प्रदीप देवनाथ, चंदन महतो, नीरज कुमार, मुन्ना देवनाथ, बाबुल सिन्हा, विपुल देवनाथ, रंजन कुमार आदि ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर अष्टयाम का आयोजन किया गया है, जो शुक्रवार तक चलेगा। शुक्रवार को अष्टयाम के समापन के साथ ही महाशिवरात्रि महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। जिसमें गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकाली जाएगी।वहीं इस संकीर्तन में पश्चिम बंगाल से कीर्त्तन मंडलिया आ रही हैं और राम धुन का अखंड गायन करेंगे।
मुखिया पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस