मधेपुरा। सात मार्च को सीएम नीतीश कुमार मधेपुरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बाकायदा पत्र जारी कर इसकी तैयारी करने को कहा है। विभाग के अवर सचिव ने बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक को पत्र भेज कर सात मार्च को सीएम द्वारा उद्घाटन किए जाने की जानकारी दो गई है। इन्होंने उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा है। उद्घाटन के साथ ही मेडिकल कॉलेज में रोगियों का इलाज प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद 2020-21 के सत्र से ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ कराए जाने की कोशिश की जाएगी। एमसीआइ की अनुमति मिलने के बाद ही मेडिकल कॉलेज में छात्रों का नामांकन एवं पढ़ाई प्रारंभ हो पाएगी।
जिले के 4.5 प्रतिशत घरों तक ही पहुंचा नल का जल यह भी पढ़ें
फिलहाल सात मार्च से जिले सहित आस पास के जिले के लोंगो को मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।
जानकारी हो कि सात साल पूर्व 2014 में सात सौ करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। निर्माण कंपनी को दो वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण कर मेडिकल कॉलेज भवन को मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप देना था। परंतु निर्माण कंपनी को मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भवन हस्तगत करने में छह वर्ष लग गए। भवन हस्तगत होने के बाद कॉलेज प्रशासन को सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार था। मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन की हरी झंडी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुट गया है। अस्पताल शुरू होने से पूर्व अस्पताल में 80 चिकित्सकों का पदस्थापन हो चुका है। बीएमएसआइसीएल के द्वारा अस्पताल शुरू होने के पूर्व हीं सभी आवश्यक उपकरण कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। स्वास्थ्यकर्मी एवं पैरामेडिकल स्टाफ का भी आवश्यकतानुसार पदस्थापन किया जा चुका है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस