संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर): प्रखंड क्षेत्र के मकवा पंचायत के विक्रमपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत मुखिया ज्योति वैध की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल वैध उपस्थित थे। शिविर में जिला के प्रबंधक योजना ने छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे तीन योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम पर विशेष चर्चा करते हुए बताया कि 15 से 30 वर्ष के वैसे छात्र जो 12 वीं पास है। उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार पॉलिटेक्निक शिक्षा प्राप्त करने के लिए 15 से 25 वर्ष के 10वीं पास युवा को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4 लाख रुपये एक प्रतिशत से चार प्रतिशत तक साधारण ब्याज पर बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। निश्चय योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के 12 वीं पास बेरोजगार युवकों को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह दो वर्षो तक या 25 वर्ष पूरा होने तक दिया जा रहा है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 10 वीं पास 15 से 33 वर्ष के युवाओं को तीन माह का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें भाषा ज्ञान हिदी, अंग्रेजी एवं व्यवहार कौशल तथा कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान दिया जाएगा। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 200 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए। इस अवसर पर धर्मवीर पांडेय, अनिल कुमार, संजय सिंह, संजय चैहान, सुबोध साह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
आधी आबादी को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में नगर परिषद विफल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस