खगड़िया। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर गली में पक्की सड़क बन रही है, लेकिन बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के लोग अभी भी पगडंडी के सहारे आवागमन करने को विवश हैं। महिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत ठाकुर बासा के ग्रामीण अभी भी पगडंडी के सहारे आवागमन को विवश हैं। बरसात में तो यहां के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि पंचायत मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर ठाकुर बासा है। ग्रामीणों ने कहा कि यह निचला इलाका है। बरसात में गांव टापू में तब्दील हो जाता है। सड़क नहीं रहने से आने-जाने में परेशानी होती है। ग्रामीण बिदेश्वरी ठाकुर ने कहा कि सड़क नहीं रहने के कारण रात में आवागमन करने में डर बना रहता है। जब मक्का की फसल बड़ी हो जाती है, तो चोर-उचक्कों का डर सताने लगता है। मुखिया शिवशंकर यादव ने बताया कि उक्त टोला को सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस