संवाद सहयोगी, किशनगंज: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कामरूप एक्सप्रेस में स्थायी रूप से तीन सेकेंड क्लास जेनरल श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यात्रियों को यह सुविधा 16 फरवरी को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली और 18 फरवरी को हावड़ा स्टेशन से खुलने वाली कामरूप एक्सप्रेस में मिलने लगेगी। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि कामरूप एक्सप्रेस में अब तीन एसी थ्री टायर, एक एसी टू टायर, 11 स्लीपर कोच सहित तीन सेकंड क्लास जेनरल कोच जुड़े रहेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस