जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्याम सुंदर ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी अपने बयान में गोह-रफीगंज पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतक परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों का समुचित इलाज सरकारी खर्चे पर कराए जाने की मांग की। साथ ही गोह थाना के अंकुरी गांव में बीती रात सड़क निर्माण में लगे मजदूर ठीकेदार की हत्या की जांच एसआइटी से कराए जाने की मांग की। श्याम सुंदर ने एसआईटी जांच की महत्ता बताते हुए आरोप लगाया कि यह घटना सत्ता संरक्षित अपराधियों की देन है और पुलिस इसे असामाजिक तत्वों की घटना बता गरीबों को मूकर रही है। मामले के अनुसंधान का पूरा अधिकार पुलिस को है। जिन पर अबतक कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ हो, उसे ही संदिग्ध मान लिया जाए। कहा कि अंकुरी घटना में किसी एक भी निर्दोष की गिरफ्तारी हुई तो जन अधिकार पार्टी चुप नहीं बैठेगा।
मजदूर ठीकेदार की हत्या की हो एसआइटी जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस