मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद डीएम राहुल रंजन महिवाल ने संज्ञान लिया है। डीएम ने बताया कि हड़ताल पर रहे शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी गई है। उन्हें जल्द सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि सूचना उपलब्ध होते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डीएम ने कहा कि शिक्षा के प्रति लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएस के आदेश के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
शिविर में 1402 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए दिया आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस