उत्क्रमित मावि घोषिकुंडी में दो बार हो चुकी है चोरी, चोर गिरोह का नहीं चला पता संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : इन दिनों किऊल थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक कायम है। पुलिस अब तक चोर गिरोह को चिह्नित नहीं कर सकी है। यही कारण है कि चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। थाना क्षेत्र के उत्क्रिमत मावि. घोषिकुंडी में डेढ़ माह के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में चोरों की गिरफ्तारी तो दूर अब तक चोर गिरोह का पता भी पुलिस नहीं लगा पाई है। मालूम हो कि उत्क्रिमत मावि. घोषिकुंडी के स्मार्ट क्लास में गत 29 दिसंबर की रात चोरों ने एलईडी टीवी, साउंड बॉक्स व रिमोट की चोरी कर ली थी। किऊल थाना कांड संख्या-122/19 के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रधानाध्यापक कमल किशोर मेहता ने समग्र शिक्षा लखीसराय के डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी। डीपीओ ने भी किऊल थानाध्यक्ष के नाम अनुरोध पत्र लिखकर चोरी की घटना की जांच कर सामग्री बरामद करने की अपील की। सामग्री की बरामदगी तो नहीं हुई, लेकिन उसी विद्यालय में दोबारा चोरी की घटना बीते 14 फरवरी की रात कार्यालय का ताला तोड़कर कर ली गई। कार्यालय में रखे स्मार्ट क्लास की बैटरी, इनवर्टर, माइक आदि की चोरी कर ली गई है। चोरी का मामला फिर से किऊल थाना में दर्ज किया गया है। किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि विद्यालय में चोरी की घटना में शामिल चोर गिरोह का पता नहीं चला है। जांच जारी है जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
सवर्ण के विरोध में आग उगलना बंद करे कन्हैया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस