संवाद सहयोगी, लखीसराय : व्यवहार न्यायालय से 12 किलोमीटर दूर नोनगढ़ में किशोर न्यायालय एवं बाल सुधार गृह बनाए जाने के निर्णय के विरोध में जिला विधिज्ञ संघ के आह्वान पर मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। इस कारण व्यवहार न्यायालय में काम-काज ठप रहा। इस दौरान जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संघ भवन में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने नोनगढ़ में किशोर न्यायालय एवं बाल सुधार गृह बनाए जाने के प्रशासनिक निर्णय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसको लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया। इसको लेकर ग्यारह सदस्यीय संघर्ष समिति का भी गठन किया गया।
अंधेरे जीवन में जला रहे हैं शिक्षा की ज्योति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस