शराब एक दवा है, नीतीश जी थोड़ी-थोड़ी तो पीने दो:- जीतन राम मांझी।

18 Feb, 2020 09:42 AM | Saroj Kumar 1787

हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शराब को दवा बताते हुए थोड़ी-थोड़ी पिया करो की सलाह दी थी. इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी सलाह देने वाले लोगों को पहले अपना हेल्थ चेकअप करा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून से लोगों के घरों में लाखों की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास शराब के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.



इसी के जवाब में जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार को चुनौती दी है और पूछा कि सरकार बताए कि अभी तक कितने विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस अफसरों के आवास पर छापेमारी हुई है. क्या ये तमाम लोग पहले शराब नहीं पीते थे जो अचानक से छोड़ दी. आखिर सरकार इन लोगों के यहां क्यों छापेमारी नहीं करती है, क्यों डरती हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक इस कानून के तहत वही लोग जेल भेजे गए हैं, जो उनके तबके से आते हैं.



मांझी ने कहा की, नीतीश कुमार को थोड़ी-थोड़ी शराब गरीबों को पीने देनी चाहिए. उनके मुताबिक थोड़ी-थोड़ी शराब दवा का काम करती है. इसके पीने से नींद अच्छी आती है और गरीब सुबह फ्रेश होकर काम करते हैं.

अन्य समाचार