बीस को नवहट्टा में जदयू का प्रशिक्षण शिविर

सहरसा। आगामी 20 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन में जदयू कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इसकी सफलता एवं प्रशिक्षण के विभिन्न 16 बिदुओं को लेकर पूर्व जिला पार्षद अशोक पासवान के आवास पर जदयू नेता एवं कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बूथ लेवल अध्यक्ष एवं सचिव को प्रशिक्षित किया जाएगा। नेताओं ने कहा कि जदयू की राजनीतिक विचारधारा अन्य पार्टियों की विचारधारा से अलग है। बताया कि कानून का राज, महिला सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बिहार में मौन क्रांति, सामाजिक सद्भाव समेत 16 बिदुओं पर कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शमशाद आलम, संजीव कुमार सिंह, शंभू कामत, लक्ष्मण निषाद, विनोद मंडल, ज्योति साह, सुरेंद्र महतो, रामदेव मुखिया आदि ने बैठक में भाग लिया।

तीन तलाक पर केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार