संसू, काशीचक : प्रखंड क्षेत्र स्थित मधेपुर गांव के खेल मैदान पर सोमवार को युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन वारिसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल भावना से खेलने से लोगों के बीच एकता और भाईचारा का संदेश जाता है। आयोजक दीपक पासवान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ली है। उद्घाटन मैच किउल विच्छवा और नीमा गांव की टीम के बीच हुआ। जिसमें नीमा गांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 232 रन बनाए। जबकि किउल विच्छवा गांव की टीम ने जबाबी पारी खेलते हुए 14 ओवर 2 गेंद पर 132 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार नीमा की टीम ने 100 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना स्थान बरकरार रखा। वहीं नीमा गांव की टीम की ओर से 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी छोटू कुमार को मैच का हीरो घोषित कर खिताब ने नवाजा गया। मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार , सरपंच सिन्टू साव , मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल चौहान , प्रमोद सिंह , संतोष पासवान , दीपक पासवान , संजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस