अररिया। मुख्यालय स्थित हसनपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस लालू नगर निवासी मछली व्यवसायी दिनेश मुखिया हत्या के मामले को लेकर मृतक की पत्नी सोनी देवी के बयान पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 78/20 दर्ज कर लिया गया। मृतक की पत्नी ने तीन लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोनी देवी ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरा पति मछली खरीदने व बेचने का काम करता है। गुरुवार को मेरा पति पूर्णिया से मछली खरीदकर रानीगंज बस स्टैंड के पास मछली बेचकर रात के करीब 09 बजे घर आया। कुछ देर के बाद मेरे ही मोहल्ले के टुनटुन मुखिया, झबरू मुखिया, और टुनटुन मुखिया का साला धीरो मुखिया सभी सुपौल जिले के बलुवा निवासी है। ये तीनों मेरे घर पर आकर मेरे पति को बुलाकर ले गया, जब काफी देर तक मेरा पति घर नहीं आया तब हम सभी सो गए। सुबह अचानक हल्ला हुआ कि मेरे पति को किसी के द्वारा मारकर बुरी तरह से जख्मी कर के घर के सामने फेंक दिया है। जब घबराकर बाहर गए तो देखे की मेरा पति सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है। नाक और सिर से खून बह रहा था।आनन फानन में रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर गया।इसके बाद इलाज के पुर्णिया लेकर गए। पूर्णिया में इलाज के बाद चिकित्सक ने बाहर ले जाने को कहा।इसके बाद हमलोग इलाज के लिए नेपाल लेकर गए, जहां पर इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गया। मृतक की पत्नी सोनी देवी ने आवेदन में टुनटुन मुखिया, झबरू मुखिया और धीरो मुखिया पर साजिश रचकर घर से बुलाकर लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रानीगंज थाने में मछुआरों के परिजनों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस