मुंगेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शास्त्री नगर मुंगेर द्वारा शिशु संस्कार भारती शेरपुर मुंगेर के प्रांगण में रविवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र की संचालिका बीके जयमाला, बीके नर्मदा, बीके स्नेहा तथा बीके पूजा ने इस अवसर पर शिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने बताया कि कैसे उन्हे ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा ज्ञान मिला तथा उससे उन्हें क्या लाभ मिला। कार्यक्रम को डॉ. सुबोध कुमार मेहता तथा गणेश मंडल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सेवा केंद्र के भाईयों एवं बहनों द्वारा नशा मुक्ति पर नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से समाज को नशा से होने वाली हानि से अवगत कराया गया। इस दौरान नशा शीघ्र छोड़ने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम द्वारा नजदीक के सेवा केंद्र में सात दिनों का मुफ्त मेडिटेशन का कोर्स करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस