प्रखंड के हमीदपुर हाई स्कूल के मैदान में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। जिसमें विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल बालीबाल बैंडमिटन कबड्डी एवं दौड़ का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आंबेडकर ग्राम विकास युवा क्लब ईचाव एवं सेवाश्रम सेवा मंच पाढ़ी के बीच खेला गया। ईंचाव की टीम ने फाइनल मुकाबला में पाढ़ी टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। दौड़ में मेवालाल कुमार 100 मीटर एवं मुलायम यादव 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किए। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सुशील कुमार जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, बीडीसी दिनेश बिद, रणविजय कुमार भारती ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुए सुशील कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करता है। ताकि युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी क्लब को पांच हजार रूपए के खेलकूद सामान का किट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम या खिलाड़ियों को जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 मार्च को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पप्पू कुमार ने कराया। प्रतियोगिता में कुल 150 युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजय कुमार, राजेंद्र सिंह, रामदेव बिद, गिरजा यादव, मिथलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
दहेज हत्याकांड के आरोपितों को नहीं पकड़ सकी पुलिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस