रोहतास। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सोमवार से संचालित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में बिक्रमगंज के 11 परीक्षा केंद्रों पर 6113 परीक्षार्थी छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। एसडीएम विजयंत ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त होगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दो दो स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट कुल 22 पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट, चार पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट , दो जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा अवधि तक शहर में भारी वाहनों की नो इन्ट्री और परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगा। बिक्रमगंज में अंजबीत सिंह कॉलेज, इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज, उच्च विद्यालय बिक्रमगंज , डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज, पटेल कॉलेज घुसियां खुर्द, उच्च विद्यालय तेंदुनी, डीएवी सेमरा, द डीपीएस, विन्यदा अकादमी, प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल व वीर कुंवर राज बहादुर सिंह कॉलेज धारुपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
चार सौ लाभुकों के बीच बांटा गया आयुष्मान कार्ड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस