गोपालगंज : जय गुरुदेव के राष्ट्रीय उपदेशक श्री सतीश चन्द्र महाराज ने सत्संग के दौरान आम लोगों से शाकाहारी बनने तथा हिसा का मार्ग छोड़ने की अपील की। प्रखंड क्षेत्र के जगमलवां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आम लोगों से शाकाहारी बनने का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि मानव को शाकाहारी भोजन ही करना चाहिए। मानव को हिसा का रास्ता छोड़ कर सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संसार मे 42 मजहब के लोग हैं। सभी मजहब के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि शाकाहारी बनने से मन साफ रहता है। उन्होंने जीव हत्या को पाप बताते हुए कहा कि आप लोग शाकाहारी बनकर जीवन यापन करें। उन्होंने कहा कि मानव का शरीर प्रभु का बनाया हुआ है। इसलिए सभी लोग शाकाहारी बनें और प्रभु दिए हुए इस शरीर से हिसा का मार्ग को खत्म करें। सत्संग में जिले के सभी प्रखंडो के जयगुरूदेव के भक्त काफी संख्या में पहुंचे। मौके पर काशीनाथ सिंह, राम उदय पंडित, गौतम पंडित, रजन प्रसाद, अनिरुद्ध शर्मा, नवीन कुमार, सुनील कुमार, डॉ मनोज कुमार, रामचन्द्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस