शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

जमुई। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा 17 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को सरकारी बस डिपो से कचहरी चौक तक मशाल जुलूस निकाला। समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर जुलूस में सप्पन कुमार, पंकज सिंह, पंकज प्रकाश, जीतेश कुमार, उत्तम कुमार, निवास नवीन, रामशरण प्रसाद, गणेश कुमार, चन्द्रकान्त कुमार, सोएब हसन, संजय कुमार, जाफर अली, मुकेश कुमार, सैनुल हक, बरूण कुमार, राजेन्द्र टुड्डु, अभय कुमार, दिव्य कुमार, प्रमोद कुमार संदीप कुमार, राजीव कुमार, नवीन चौधरी, सुनील कुमार, सोनु कुमार, राजेश कुमार, अशोक दास, राम रजक, जयप्रकाश पासवान, बजरंगी यादव सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।


चकाई (जमुई): प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को चकाई में मशाल जुलूस निकाला। जयप्रकाश चौक पर जाकर मशाल जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा में शिक्षक संघ नेता जयप्रकाश पासवान ने कहा कि हम लोगों ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार अरुण कुमार, आदित्य चौधरी, शैलेश कुमार, रमेश दास, शंभू दास सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार