संवाद सूत्र बहादुरगंज किशनगंज: बहादुरगंज के नगर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते बहादुरगंज के दो विभिन्न विद्यालयों के कुल 25 शिक्षकों को तीन महीने से मानदेय का भुगतान लंबित है। करीब दस दिन पूर्व विभागीय आवंटन आने के बाद भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का मानदेय नहीं दिया गया है। बहादुरगंज बालिका उच्च विद्यालय में दो माध्यमिक तथा चार उच्च माध्यमिक शिक्षकों को तीन महीने का मानदेय नहीं मिला है। जबकि बहादुरगंज रसल उच्च विद्यालय में उच्च माध्यमिक के नौ तथा माध्यमिक के दस शिक्षकों को भी मानदेय भुगतान लंबित है। माध्यमिक शिक्षक अबुल खैर,मो शाहबाज, अमित कुमार सिन्हा, रि•ावान आलम, सुमन कुमार, मोहम्मद सबीह, नोमान यजदानी सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि आवंटन उपलब्ध होने के बाद भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नवंबर से मानदेय भुगतान लंबित है। लगातार तीन महीने से मानदेय का भुगतान लंबित रहने से शिक्षक आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं।
शिक्षकों ने की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस