इस्लामपुर। मुहाने नदी से अवैध बालू खनन की सूचना पर गुरुवार की रात छापेमारी करने गई इसलामपुर थाना की पुलिस पर बालू माफियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया। पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी की गई, हमलावरों की संख्या और आक्रोश देख पुलिस बैकफुट पर आ गई और खाली हाथ लौटने में ही भलाई समझी। मामला थाना क्षेत्र के अमरुदिया बिगहा गांव का है।
थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि मुहाने नदी में काफी दिनों से बिना टेंडर के ही बालू उठाव किया जा रहा है। दिन में पुलिस के आने की खबर पाकर इस अवैध धंधे में लगे बदमाश भाग निकलते थे। इसलिए पुलिस टीम का गठन करके रात 12 बजे अमरुदिया बिगहा गांव में दबिश दी गई। पुलिस ने नदी किनारे से बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त भी कर लिया। यह देख ट्रैक्टर मालिक व बालू खनन कर रहे लोग पुलिस से उलझ गए। टकराव की सूचना मिलते थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया। परंतु तब तक बालू खनन करा रहे बदमाशों ने गांव के दर्जनों लोगों को बुला लिया और पुलिस पर रोड़बाजी करने लगे। पुलिस जैसे ही बचाव की मुद्रा में आई, बदमाश ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। इस बीच थाने से भेजा गया पुलिस बल वहां पहुंच गया। पुलिस ने पूरी ताकत के साथ तलाशी शुरू की, परंतु बालू माफिया व हमला करने वाले ग्रामीण भाग निकले। इस घटना के बाद खनन विभाग के अधिकारी पंकज कुमार भी मौके पर पहुंच गए। खनन विभाग के अधिकारी के बयान पर अवैध बालू खनन में शामिल 6 लोगों पर नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन लोगों पर पुलिस पर रोड़ेबाजी कर जब्त ट्रैक्टर छुड़ाने का भी आरोप है। फिलहाल, पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
रोसड़ा कोर्ट के जज की मौत के बाद स्वजनों में मचा घमासान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस