हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर मिलेगी 109 प्रकार की दवाएं

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को भी नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी,

जासं, छपरा : जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर गैर संचारी रोगों के मरीजों को 109 प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को भी ये दवाएं दी जाएंगी।
पहले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों, शहरी पीएचसी और एपीएचसी पर मरीजों को दवा देने के लिए सरकार की ओर से अधिसूचना जारी नहीं की गई थी। इस वजह से स्थानीय स्तर पर ही इसकी व्यवस्था की जाती थी। इन केंद्रों पर पहले ओपीडी में मिलने वाली दवाएं देने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन नई सूची के अनुसार आपातकालीन कक्ष में दी जाने वाली सभी दवाओं को भी शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मिर्गी, दमा जैसी बीमारियों की दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार के नए निर्देशों के अनुसार सदर अस्पताल में भी दवा उपलब्ध कराने के लिए नई सूची जारी की गई है। इसमें ओपीडी में 71 प्रकार की दवाएं मिलेंगी, जबकि आपातकालीन कक्ष में 131 प्रकार की दवाएं दी जाएगी। पहले ओपीडी में 33 व इमरजेंसी में 102 तरह की दवाएं मिलती थी। इतनी ही दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल में देने का प्रावधान किया गया था। नए प्रावधान के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में 55 और इमरजेंसी में 88, पीएचसी में क्रमश: 50 और 61 तथा अनुमंडलीय अस्पताल में 58 और 95 प्रकार की दवाएं मिलेंगी।
सारण की 1484 इंटर पास छात्राओं को नहीं मिलेगा 10 हजार! यह भी पढ़ें
इसके अलावा एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए चार प्रकार की दवाओं को नियमित दवाओं में शामिल किया गया है। महिलाओं को आयरन की कमी से मुक्त कराने के लिए इंजेक्शन को भी जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवश्यक संसाधनों को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने की योजना के तहत यह व्यवस्था की गई है। सरकार की ओर से दवाओं की नई सूची उपलब्ध कराई गई है। इसके अनुरूप दवा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही जिले के सभी अस्पतालों में दवाओं की नई सूची मरीजों की जानकारी के लिए लगाई जाएगी।
डॉ. माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार