मुंगेर। स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में नया रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम पहाड़ी पर की गई छापेमारी में पांच मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया। वहीं टीम ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया।
एसटीएफ डीएसपी ने बताया कि एक ड्रिल मशीन, दो बेस मशीन, पांच लोहे का छोटा हैंड बेस, लोहे का पटरी, 12 पीस अर्धनिर्मित बैरल, बैरल में प्रयुक्त होने वाले लोहे की दो पाइप, 12 बोर का पुराना अर्धनिर्मित एक कट्टा, 14 पीस लोहे का पत्तर, चार कट्टा का बट बनाने का लोहे का फ्रेम, हेक्सा फ्रेम ब्लेड दो पीस, 20 पीस हेक्सा का ब्लेड, तीन पीस हथौड़ी, बरा रेती एक, चपटा रेती 5 पीस, गोल रेती 3 पीस, चौड़ा रेती एक पीस, तीन कोना रेती एक पीस, लोहे का सरसी, लोहे का डाई एक पीस, लोहे का छेनी दो पीस, 315 बोर का दो खोखा, इजेक्टर बनाने का लोहे का पार्ट्स 15 पीस, हैमर बनाने का लोहा का पार्ट्स 11 पीस, लोहे का बना स्प्रिंग, तीन पीस लोहे का ट्रिगर, स्क्रूड्राइवर एक, लोहे का ड्रिल रोड, लोहे का टोपना 6 पीस, रिपीट के रूप में प्रयुक्त होने वाला, सैमसंग का मोबाइल एक पीस, आईटेल मोबाइल एक पीस, बरामद किया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह निवासी मु. बहाव, मु. अहाब को गिरफ्तार किया गया है। स दौरान चार अन्य बदमाश भागने में सफल रहे।
भारतीय रेल के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है इरिमी : महानिदेशक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस