रोहतास । शहर के डेहरी रोड स्थित आरा सासाराम रेल खंड के रेलवे क्रॉसिग गेट संख्या 46 बिक्रमगंज में आरपीएफ के प्रभारी उप निरीक्षक एचके ठाकुर के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने लोगो को बंद अवस्था मे क्रॉसिग को पार नही करने व बूम के नीचे से साइकिल मोटर साइकिल पार नही कराने की बात समझायी । प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इससे जान जाने व रेल को नुकसान का गंभीर खतरा है । थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है इसलिये गेट खुलने के बाद ही पटरी पार करें व रेल नियमों का पालन करें । धारुपुर मध्य विद्यालय के बच्चों को भी जागरूक किया गया व कहा गया कि रेलवे फाटक बंद होने के बाद थोड़ी देर रुक कर गाड़ी के जाने के बाद ही पटरी पार करें। आरपीएफ के इस कार्य की लोगों ने सराहना की और अन्य लोगों व अपने परिजनों को भी जागरूक करने की बात कही।
तीन दर्जन से अधिक स्कूलों में लटकेंगे ताले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस