मुंगेर। प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड 15 से 18 फरवरी को चार दिवसीय विशेष कैंप लगाकर निश्शुल्क बनाए जाएंगे। गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर पंचायत वार माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। शिविर में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पंचायत ऑपरेटर को लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने बताया कि 15 फरवरी को तारापुर पंचायत में एडब्लूसी 52 कुशवाहा कॉलोनी तारापुर, 16 फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 110 दास टोला राजगुरु में, 17 फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 57 तांती टोला राजगुरु में, 18 फरवरी को पंचायत भवन मध्य विद्यालय तारापुर में, गाजीपुर पंचायत में 15 फरवरी को मध्य विद्यालय बंशीपुर, 16 फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 65 फजेलीगंज, 17 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 सामुदायिक भवन गाजीपुर, 18 फरवरी को पंचायत के पूर्व मुखिया सदरूजमा के आवास नदीपार गाजीपुर में, रामपुर विषय पंचायत में 15 फरवरी को पंचायत के मुखिया के दरवाजे पर, रामपुर में 16 फरवरी को, मध्य विद्यालय रामपुर में 17 फरवरी को, पंचायत भवन विषय 18 फरवरी को, प्राथमिक विद्यालय प्यारपुर में लौना पंचायत में, 15 फरवरी को मध्य विद्यालय परसा, 16 फरवरी को सामुदायिक भवन लौना बिद टोला, 17 फरवरी को काली स्थान लौना, 18 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय सतेहरा बिहमा पंचायत में, 15 फरवरी को माहपुर काली स्थान वार्ड 01 में, 16 फरवरी को धनपुरा वार्ड जनार्दन पासवान के दरवाजे पर 17 फरवरी को रसलपुर के सिलवासा बाबा स्थान वार्ड नंबर 4, 18 फरवरी को बिहमा में प्रेमानंद सिंह के दरवाजे पर, गनेली पंचायत में 15 व 16 फरवरी को काली स्थान गनेली वार्ड नंबर 3, 17 व 18 फरवरी को मुखिया सीमा कुमारी के दरवाजे पर, धोबय पंचायत में 15 फरवरी को काली स्थान औरंगा, 16 फरवरी को पंचायत भवन रनगांव शिव मंदिर के सामने, 17 फरवरी को धोबई वार्ड संख्या 8 बजरंगबली स्थान के पास, 18 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय चकधोबई, बेलाडीह पंचायत में 15 फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्र सं 77 माधोडीह, 16 व 17 फरवरी को पंचायत भवन बेलाडीह, 18 फरवरी को एपीएचसी बेलबिहमा में, खैरा पंचायत में 15 व 16 फरवरी को सरपंच कविता कुमारी के दरवाजे पर खैरा गांव में 17 फरवरी साढ़ी गांव में आशा कार्यकर्ता जूली कुमारी के दरवाजे पर वहीं 18 फरवरी को मध्य विद्यालय मुश्कीपुर, पढ़भाडा पंचायत में 15 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय गोरगामा, 16 फरवरी को मध्य विद्यालय मधुरा, 17 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय मिल्की खानपुर, 18 फरवरी को काली स्थान पढ़भाडा, मानिकपुर पंचायत में 15 फरवरी को, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14 नारायणपुर, 16 फरवरी को लखनपुर पुस्तकालय, 17 फरवरी को भगवती स्थान मानिकपुर, 18 फरवरी को कमरगामा गांव में मुखिया किरण चौधरी के दरवाजे पर वहीं अफजलनगर पंचायत में 15 व 16 फरवरी को पंचायत भवन अफजलनगर में, 17 फरवरी को मध्य विद्यालय दौलतागंज, 18 फरवरी को हरिजन विद्यालय खुदिया में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में लाभुकों का गोल्डन कार्ड निश्शुल्क बनाया जाएगा।
लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने तय किए सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस