सुपौल को हराकर फाइनल में पहुंचा खगडि़या

सहरसा। शुक्रवार को शहर के एमएलटी सहरसा कॉलेज मैदान में कोशी स्पोर्टस एकेडमी द्वारा आयोजित 14वीं परमेश्वर कुमर-लहटन चौधरी स्मृति कोशी कप टूर्नामेंट के सातवें दिन का पहला मैच खगड़िया बनाम सुपौल के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ गोपाल चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खगडि़या ने टॉस जीतकर निर्धारित 16 ओवरों के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें राहुल 27 रन, अमित 40 रन, राजा मिश्रा 22 रनों का योगदान दिया। सुपौल के गेंदबाज अंशु, शमशूल, शिवांसु राजा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम ने 14 ओवरों में ही सभी विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना पायी। जिसमें बल्लेबाज शिवांशु राजा 40 रनों का योगदान दिया। वहीं खगडिया के गेंदबाज देवराज, कुंदन, शाजिद ने 2-2 विकेट लिए। इस प्रकार खगडि़या ने 54 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच का मैन आफ द मैच का पुरस्कार खगड़िया के अमित कुमार को एकेडमी के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी द्वारा दिया गया। खगडिया ने सुपौल को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरा मैच खगडि़या बनाम सहरसा के बीच हुआ। जिसमें सहरसा के कप्तान आकाश भारद्वाज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सहरसा ने निर्धारित 16 ओवरों में 118 रन 8 विकेट पर बनाए। जिसमें सहरसा के बल्लेबाज विष्णु 43 रन, आफताब 16, शाहिद 13, आकाश भारद्वाज 10 रन बनाए। जिसमें खगड़िया के गेंदबाज नागेन्द्र एवं कुंदन ने दो-दो विकेट लिए। जबाब में उतरी खगडि़या की टीम ने 16 ओवरों में 108 रन ही बना सकी। इस प्रकार सहरसा 10 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। मैच में निर्णायक दिनेश कुमार सिंह पिटू, अजय कुमार, सैयद समी अहमद, राणा रंजन सिंह, उदघोषक आरके रोस्ती व अजय मिश्रा थे। एकेडमी सचिव रौशन सिंह धोनी के संचालन में आयोजित प्रतियोगिता में खगड़िया बनाम सहरसा के मैच का मैन आफ द मैच सहरसा के राजीव कुमार को एकेडमी के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी ने दिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र नारायण सिंह नयन, विप्लव रंजन, राणा सिंह, त्रिदीव सिंह, सत्यम कुमार सिंह, संदीप कुमार, सुमन कुमार, नरेश वर्मा, शाकिब रहमानी, अमन कुमार, सुरेश सिंह, अमित सिंह, उमर हयात गुडडु, मो. शोएब, साहिल कुमार, सौरभ कुमार, रंजीत राय, संजीव राय आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी। आयोजन से जुड़े सैयद समी अहमद ने बताया कि 15 फरवरी को नॉर्थ बिहार एलेवन बनाम साउथ बिहार एलेवन बालिका खिलाडियों के बीच एक शॉ मैच खेला जाएगा।

संसाधन के अभाव में अब एक ही कमरे में हो रही दो वर्ग की पढ़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार