रामरेखा घाट से ली गईं तीन महिलाएं हिरासत में

बक्सर : गुरुवार को मुंडन संस्कार के शुभ मुहूर्त को ले रामरेखा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ के बीच कुछ महिलाओं की संदिग्ध हरकत को देखते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया। जिन्हें पूछताछ के बाद शाम में छोड़ा जाएगा। दरअसल, मुंडन संस्कार के लिए अनुकूल तिथि पर रामरेखा घाट श्रद्धालुओं से अटा पड़ा रहता है और भीड़ के बीच उचक्के सक्रिय रहते हैं।

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्राय: मेला की भीड़ में शरारती तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। इस बीच मेला में घूम रही तीन महिलाओं की संदिग्ध हरकत को देखते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, तलाशी में उनके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं किए जाने से फिलहाल उन्हें थाना पर ही रोक लिया गया। जिन्हें देर शाम भीड़ समाप्त होने के बाद छोड़ दिया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार