जिले के चांद प्रखंड कार्यालय परिसर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले के समाजसेवी नीरज पांडेय ने किया। दंगल प्रतियोगिता में उतर प्रदेश, झारखंड के अलावा कैमूर जिले के पहलवान शामिल रहे। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। जिसमें महिला पहलवानों की कुश्ती देखने की लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी।
कानपुर से मुन्नी मिश्रा, गया से सपना सिंह, मीरजापुर से रिशु कुमारी, दिल्ली से सीमा राय, चंदौली से देवंती कुमारी शामिल रहीं।
उद्धाटन से पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। शरीर के लिए खेल कूद जीवन में बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पुरूष पहलवानों के साथ महिला पहलवानों की भागीदारी यह संदेश दे रही है कि महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। दंगल प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को समाजसेवी ने उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुनील पांडेय, राहुल, राजू, भुपेंद्र, परामानंद पांडेय, संतोष खरवार, मनोज गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
861 बोतल शराब के साथ कार जब्त, दो सवार फरार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस