संस., लखीसराय : रेल अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार ने गुरुवार को भागलपुर से पटना जाने के दौरान किऊल रेल थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांडों की समीक्षा की। कांडों की समीक्षा के बाद उन्होंने लंबित कांडों का निष्पादन करने, फरार अभियुक्तों एवं वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने किऊल रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को ट्रेन में अपराध नियंत्रण के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने, नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसआरपी आमिर जावेद, किऊल रेल डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता, किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।
सवाल, अधिवक्ता दंपती की मौत सड़क हादसा या हत्या की साजिश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस